चतरा, जुलाई 5 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को मुर्हरम पर्व को शांति समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में मुहर्रम में विधि-व्यवस्था संधारण एवं सरकार के निर्देशों के अनुपालन का निर्णय लिया गया। बैठक में आगामी मुर्हरम के जुलूस के संबंध में शांतिपूर्ण आयोजनों को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देशों को सामने रखा गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के द्वारा बैठक की शुरुआत सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए किया गया। बैठक में उपस्थित सभी आखाड़ों के सदस्यों ने शांतिपूर्ण जुलूस निकालने के लिए अपनी राय व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि न्यायालय के आदेशानुसार, डीजे साउंड का उपयोग वर्जित रखा गया है। प्रखंड स्तर पर सभी आखाड़ों को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा- निर्...