पूर्णिया, सितम्बर 29 -- रूपौली, एक संवाददाता। अझोकोपा दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम और एसडीपीओ संदीप गोल्डी, सीओ शिवानी सुरभी, इंस्पेक्टर हरिशंकर मिश्रा, थानाध्यक्ष अभय रंजन, एस आई मुकेश कुमार मौजूद थे। पदाधिकारियों ने शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए दुर्गा पूजा में आपसी भाईचारा कायम रखते हुए मनाने की बात कही। मंदिर प्रांगण में महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि शरारती तत्व अगर कही भी हुड़दंग मचाए तो सूचना तत्काल पुलिस को दें। विधि व्यवस्था की कही कोई समस्या उत्पन्न न हो इस पर विशेष ध्यान रखने की बात कहा। बैठक में मेला समिति के अध्यक्ष जय किशोर पासवान, सुनील यादव सहित कमिटी के सदस्य मौजूद थे। ..............................