पाकुड़, सितम्बर 21 -- हिरणपुर, एसं। दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां मुख्य रूप से बीडीओ टुडू दिलीप, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह आदि मौजूद रहें। बैठक में प्रखंड क्षेत्र के 11 दुर्गा पूजा समितियों ने हिस्सा लिया। बैठक में पूजा समिति से पूजा एवं कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली गई। इस दौरान सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष दीपक साहा ने जानकरी दी कि समिति के द्वारा कलश यात्रा, क्विज प्रतियोगिता सहित डांडिया व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं सेन दुर्गा मंदिर, शील दुर्गा मंदिर, मोयरा मोदक दुर्गा मंदिर, डांगापाडा, देवपुर, तोड़ाई,आदि समितियों द्वारा भी पूजन एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी साझा की गई। सभी ने विसर्जन व कलश यात्रा की रूट चार्ट क...