सिमडेगा, अगस्त 24 -- बोलबा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में रविवार को गणेश पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू की अध्यक्षता में हुई। मौके पर गणेश पूजा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि गणेश पूजा मनाने में पुलिस प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग किया जाएगा। मुखिया विनोद बड़ाइक ने पर्यटक स्थल दनगद्दी में चल रहे निर्माण कार्य सही से नहीं किया जा रहा है। वहीं समसेरा मुखिया सुरजन बड़ाइक ने भी गणेश पूजा भाईचारगी के साथ मनाने पर जोर दिया। बैठक में सीआई सिद्धार्थ पासवान, एएसआई बीपी यादव सहित गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष एवं उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...