सिमडेगा, दिसम्बर 10 -- बोलबा, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति का बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी देवीदास मुर्मू ने की। बैठक में शांतिपुर्ण एवं सौहार्दपुर्ण वातावरण में क्रिसमस का त्योहार मनाने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि अंतोनी केरकेटटा ने प्रखंड के कुछ होटलो में अवैध शराब की बिक्री होने की जानकारी देते हुए इसपर अंकुश लगाने की मांग की। बैठक में उपस्थित इंस्पेक्टर रामानुज वर्मा, सीओ सुधांशु पाठक ने अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावे उपस्थित लोगों से सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन लोगों से करवाने की अपील की ताकि सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगाया जा सके। इसके अलावे क्रिसमस के मौके पर आयोजित होने वाले गैदरिंग, धार्मिक कार्यक्रम के संबंध में जानकारी लेते हुए सुरक्षा के दृष...