सीवान, सितम्बर 22 -- लकड़ी नबीगंज, एक संवाददाता। दशहरा एवं उत्तर बिहार का प्रसिद्ध दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा मेला मदारपुर को लेकर शांति समिति की बैठक किशुनपुरा हाई स्कूल परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता सीओ कुमारी नेहा ने की। बैठक में दशहरा एवं महावीरी अखाड़ा मेला शांति और सद्भाव के साथ संपन्न होने को लेकर गहन चर्चा की गई। थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला ने कहा कि मेले में शामिल होने वाले सभी अखाड़ों को लाइसेंस लेना होगा। सभी इच्छुक लोग लाइसेंस के लिए आवश्यक कागजात के साथ थाने में आवेदन देंगे। जिसकी स्वीकृति के लिए वरीय पदाधिकारी के पास भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि अखाड़ा जुलूस में आपत्तिजनक अस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक रहेगी। थानाध्यक्ष ने दशहरा एवं मदारपुर महावीरी अखाड़ा मेला शांति व सद्भाव के साथ संपन्न होने में स्थानीय लोगों से सहयो...