मेरठ, नवम्बर 22 -- दौराला। थाना इंचौली की लावड स्थित पुलिस चौकी परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नवागंतुक चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह ने बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से परिचय प्राप्त कर समस्याओं पर चर्चा करते हुए निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक में उपस्थित लोगों ने दौराला मसूरी मार्ग पर लावड में अतिक्रमण के चलते लगने वाले जाम की समस्या के निस्तारण और कन्या इंटर कालेज के खुलने और छुट्टी के समय नियमित रूप से पुलिस गश्त कराने की मांग की। बैठक में क्षेत्र की अन्य समस्याओं पर भी चौकी इंचार्ज से विचार विमर्श किया। चौकी इंचार्ज ने सभी से सहयोग की अपील करते हुए समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी और अपराध करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में हाजी शकील,धीर ...