गोपालगंज, फरवरी 11 -- धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के मामले में एक आरोपित को किया गया गिरफ्तार बैठक में ग्रामीणों ने एक स्वर से आपसी भाइचारे व एकता का व्यक्त किया संकल्प फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाने के दीवान परसा टोला गपही गांव स्थित एक धार्मिक स्थल पर सोमवार की देर शाम तोड़फोड़ व मारपीट की घटना के बाद मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने की। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने शरारती तत्वों के हमले में जख्मी लोगों से पूरे मामले की जानकारी ली। पदाधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शंभू नाथ पांडेय, विकास कुमार राय, दुर्गेश कुमार राय...