मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। दुर्गापूजा में इस बार विसर्जन जुलूस में कितने लोग शामिल होंगे, इसकी पहले से ही प्रशासन को जानकारी देनी होगी। दुर्गापूजा समिति को लाइसेंस लेने के लिए जुलूस में शामिल होने वालों की अनुमानित संख्या बतानी होगी। साथ ही बगैर पुलिस एस्कॉर्ट के कोई जुलूस नहीं निकलेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई जिला शांति समिति की बैठक में पूजा समितियों को प्रशासनिक गाइडलाइन की जानकारी दी गई। डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी सुशील कुमार ने विधि व्यवस्था, लाइसेंस के प्रावधान, ट्रैफिक प्रबंधन, पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता तथा जुलूस-विसर्जन संबंधी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस पर शांति समिति के सदस्यों से फीडबैक व सुझाव भी लिए गये। बैठक में ट्रैफिक पर आए सुझाव के आधार पर विस्तृत ट्रै...