पूर्णिया, जून 5 -- जानकी नगर, एक संवाददाता। जानकीनगर थाना प्रांगण में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई। अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा कि बकरीद पर्व शांति एवं सौहार्द वातावरण में मनाना चाहिए। पर्व के अवसर पर आपस में किसी भी प्रकार का कोई मतभेद नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बकरीद को लेकर पुलिस की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कुर्बानी को धार्मिक मर्यादा एवं संवेदनशीलता के अनुरूप में करने की सलाह दी तथा अवशेषों को सही तरीके से जमीन में दफनाने की अपील की। बकरीद कहीं कुर्बानी की पहन के रूप में कुर्बानी के बाद समाप्त कर देना चाहिए। बकरीद को लेकर जानकीनगर थाना के अंदर चेकिंग पॉइंट भी बनाया जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि बकरीद स्वच्छ वातावरण में मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि कुर्बान...