गिरडीह, अक्टूबर 9 -- गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सहयोग करने के लिए शांति समिति, पुलिस मित्र एवं पूजा कमेटी के सदस्यों को बुधवार को नगर थाना में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी नीरज कुमार सिंह ने की। डीएसपी सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व पर समाज के सभी वर्गों का योगदान अमूल्य है। शांति समिति के सदस्य आपसी सहयोग और भाईचारे की मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल त्योहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी विश्वास भी मजबूत होता है। इस अवसर पर गिरिडीह के सीओ जितेंद्र प्रसाद, डीएसपी टू कौशर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, पुलिस निरीक्षक पचंबा मंटु कुमार, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार समेत प्रदीप अग्रवाल, राकेश मोदी, मुकेश जालान, राजेंद्...