दरभंगा, जून 28 -- केवटी। मुहर्रम को लेकर शनिवार को केवटी थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू कमतौल शुभेन्द्र कुमार सुमन व सीओ भास्कर कुमार मंडल की अध्यक्षता में शांति समिति बैठक की बैठक हुई। अधिकारियों ने मुहर्रम पर्व शांति एवं सौहार्द वातावरण में मनाने की अपील लोगों से की। अधिकारियों ने अफवाह से बचने, शराब तस्करों व गड़बड़ी फैलाने वालों पर पैनी नजर रखने की सलाह दी तथा इसकी सूचना प्रशासन को देकर सहयोग करने की अपील की। इस दौरान पुलिस क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्थिति पर नजर रखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...