अररिया, जुलाई 7 -- भरगामा, निज संवाददाता। सोमवार को भरगामा प्रखंड में शांति और सौहार्द के साथ मुहर्रम का ताजिया जुलूस निकाला गया। हजरत इमाम हुसैन के शहादत की याद मे लोगों ने मर्सीहा गाते हुए जुलूस निकाला। इस दौरान या हुसैन या हसन या अली के नारो से सारा माहौल गुंजायमान हो उठा। इस दौरान वीरनगर सहित भरगामा प्रखंड सहित आसपास के दर्जनों गांव में भव्य ताजिया जुलूस निकाला गया। इस दौरान विभिन्न मुहर्रम समितियों द्वारा पारंपरिक खेल और करतबों का प्रदर्शन किया गया। पूरा इलाका या अली या हुसैन के नारों से गूंज उठा और माहौल गमगीन होकर भी ऊर्जा से भर गया। प्रखंड मुख्यालय के अलावा बीरनगर, विषहरिया, नया भरगामा, जन्नतपुर, छर्रापट्टी, अकरथापा, कदमाहा, हरचुरवा, मजरही, महथावा, गजबी, जोगीगंज, कदवाहा, हिंगवा, नुरचक, इस्लामपुर, हसनपुर, टपरा, बैजुपट्टी, मानुलहपट्...