मधेपुरा, जून 4 -- शांति व सौहार्द के साथ बकरीद मनाने की अपील बकरीद को लेकर सिंहेश्वर थाना में शांति समिति की हुई बैठक पर्व को लेकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल तैनात की रहेगी तैनाती सिंहेश्वर, निज संवाददाता। आदर्श थाना में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष बीरेंद्र राम ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि सात जून को बकरीद का त्योहार है। उन्होंने शांति, सौहार्द और भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की। कहा पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। पर्व को लेकर संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील कर कहा कि पर्व के दिन कुर्बानी धार्मिक मर्यादा और संवेदनशीलता के अनुरूप ...