बेगुसराय, सितम्बर 28 -- गढ़हरा (बरौनी),एक संवाददाता। बारो में मां दुर्गा विजयदशमी विसर्जन सह पारंपरिक श्री छत्रपति शिवाजी व्यायाम शाला शोभायात्रा निकालने को लेकर रविवार को दो थाना क्षेत्र के पुलिस प्रशासन-पब्लिक संयुक्त शांति समिति की बैठक मध्य विद्यालय बारो के सभागार में हुई। खासकर मुख्य सड़क पर नाला का बहने वाला गंदा पानी, बाजार में बिजली के जर्जर तार, बाजार में अतिक्रमण और गैरमजरूआ गड्ढों के अतिक्रमण का मुद्दा बैठक में छाया रहा। तेघड़ा के एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि बारो-गढ़हरा क्षेत्र की शांति सौहार्द्र तरीके से मिल-जुल कर पारंपरिक पर्व-त्योहारों को मनाना मिसाल है। यहां सभी धर्म, समुदाय के लोगों की एकता को देख सभी आनंदित रहते हैं। तेघड़ा डीएसपी कृष्ण कुमार ने प्रतिमा विसर्जन रूट लाइन निर्धारण करते हुए जुलूस से जुड़े नियम कानून को बता...