गढ़वा, जुलाई 2 -- रंका, प्रतिनिधि। थाना परिसर में बुधवार को एसडीओ रुद्र प्रताप की अध्यक्षता में मुहर्रम त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक डीएसपी रोहित रंजन सिंह, इंस्पेक्टर सुभाष कुमार, सीओ शिव पूजन तिवारी, बीडीओ शुभम् बेला टोपनो, थाना प्रभारी चेतन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील एसडीओ ने की। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में आई अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। न ही उसे फॉरवर्ड करना है। सोशल मीडिया पर प्रशासन की नजर रहेगी। भ्रामक सूचना प्रचारित प्रसारित करने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई होगी। मुहर्रम को लेकर विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्ष से जुलूस के लिए निर्धारित रूट की जानकारी ली गई। बैठक में सर्वसम्मति से शांति और सद्भाव के साथ त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रू...