मधेपुरा, जून 25 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। परमानंदपुर थाना में मुहर्रम को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने की। बैठक में थानाध्यक्ष शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील की। थानाध्यक्ष ने कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना जरूरी होगा। आयोजकों को आवेदन में समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड की प्रति, जुलूस का मार्ग और समय देना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि हुड़दंग करने वालों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाएगी। गाड़ी के साइलेंसर खोलकर चलाने पर वाहन जब्त होगा। करबला में तय समय पर ही प्रवेश होगा। पूरे क्षेत्र में सादे लिबास में पुलिस बल तैनात रहेगा। यातायात व्यवस्था बनी रहे, इसका भी ध्यान रखा जाएगा। बैठक में अशोक यादव, मंटू कुम...