गोरखपुर, जून 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। शहर में ईद-उल-अजहा पर्व सादगी, मोहब्बत, अकीदत व एहतराम के साथ शनिवार को मनाया गया। इस दौरान सभी ईदगाहों व मस्जिदों में नमाज अमन, सलामती, भाईचारे की दुआ के साथ मुकम्मल हुई। लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश की। सबसे पहले मस्जिद सुप्पन खां खूनीपुर व सबसे आखिर में सुन्नी जामा मस्जिद सौदागर मोहल्ले में नमाज अदा की गई। मुस्लिम घरों व तीन दर्जन से अधिक चिह्नित स्थानों पर परम्परा के मुताबिक कुर्बानी अदा की गई। ईदगाह मुबारक खां शहीद नार्मल, मुकीम शाह जामा मस्जिद बुलाकीपुर, गाजी मस्जिद गाजी रौजा, ईदगाह बहरामपुर, ईदगाह फतेहपुर, चिश्तिया मस्जिद बक्शीपुर, ईदगाह बेनीगंज, जामा मस्जिद रसूलपुर, मरकजी मदीना जामा मस्जिद रेती, जामा मस्जिद उर्दू बाजार, जामा मस्जिद सुब्हानिया तकिया कवलदह, सब्जपोश हाउस मस्जि...