सीतामढ़ी, अक्टूबर 3 -- परिहार। भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित बेला मच्छपकौनी में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दिन बेला में जो नजारा दिखा ऐसा बहुत कम जगहों पर मिलता है। विसर्जन जुलूस के दौरान हिंदू-मुस्लिम एकता का बेहतरीन मिशाल पेश किया गया। जुलूस में शिकरत होकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांप्रदायिकता का संदेश दिया। बेला थाना परिसर के सामने स्थित दुर्गा मंदिर परिसर से ट्रैक्टर व ट्रॉली पर प्रतिमाओं को लेकर बेला बस स्टैंड सीमा सड़क पर पहुंचे और पुनः वहां से चलकर गोरहारी-नोचा चौक स्थित शिव मंदिर तालाब में विधिवत पूजा अर्चना के साथ सभी प्रतिमाओ को विसर्जित किया गया। पूजा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चंदा भी दिया था। पूरे प्रखंड में बेला दुर्गा पूजा समिति चर्चा का माहौल बना हुआ है। बेला में विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारी र...