सीतामढ़ी, जून 6 -- सीतामढ़ी। ♦️जिले में शांति एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में बकरीद पर्व मनाने एवं विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित परिचर्चा भवन में बैठक की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसपी ने ♦️सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्षों को लगातार सभी महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानो पर भ्रमणशील रहकर विधिव्यवस्था पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। ♦️जिला साइबर सेल एवं सूचना जनसम्पर्क की सोशल मीडिया टीम को 24 घंटे सक्रिय रहकर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध त्वरित करवाई करें। ♦️अफवाह फैलाने वाले एवं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों को चिह्नित कर सख्त कार्रवाईकरें। एस...