महाराजगंज, जून 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें मोहर्रम, श्रावण मास, नाग पंचमी, रक्षाबंधन सहित अन्य पर्वों के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने, साफ-सफाई और आवश्यक सेवाओं की समीक्षा की गई। डीएम ने कहा कि महराजगंज शांति व भाईचारे की भूमि रही है। सभी पर्व पूर्व की भांति परंपरागत ढंग से ही मनाए जाएं, किसी भी नई परंपरा की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जुलूस के मार्ग में कोई बदलाव नहीं होगा और न ही उसमें अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया जाएगा। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। डीएम ने डीपीआरओ व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को साफ-सफाई औ...