नोएडा, मई 30 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पिछले दिनों नोएडा में दो पार्कों का शिलान्यास किया था। इनमें से एक पार्क शांति व अध्यात्म के प्रतीक के रूप में जापानी पार्क है। सेक्टर-94 में इसका निर्माण शुरू हो गया है। इसके निर्माण का काम रिलाएबल एसोसिएट कर रही है। वहीं सेक्टर-62 डी पार्क के सौंदर्यीकरण का काम गार्डन पैराडाइज को मिला है। कार्य अवार्ड होते ही वहां भी काम शुरू कर दिया जाएगा। इन दोनों पार्क पर करीब 25 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके साथ जापानी पार्क में हॉर्टिकल्चर कार्य के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। तीन करोड़ में होने वाले इस कार्य के लिए कंपनियां 12 जून तक आवेदन कर सकती है। 13 जून को इसकी बिड खोली जाएगी। इन पार्को के निर्माण और सौंदर्यीकरण में करीब 9 महीने का समय लगेगा। 14 एकड़ में बनेगा जापानी प...