अंबेडकर नगर, नवम्बर 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा है कि जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्ती बरती जाए। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाए वहां पर सीसी टीवी कैमरों से भी निगरानी की जाए। एसपी शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। जिले के सभी सीओ, थानाध्यक्ष और पुलिस कार्यालय के विभिन्न अनुभागों के प्रभारियों के साथ गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने कहा कि अपरण नियंत्रण के लिए सभी उपयुक्त कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी जिले के जनप्रतिनिधियों व समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से भेंट वार्ता कर आपसी समन्वय बनाएं और शांति सद्भाव के संदेश का प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दें। अपराध समीक्षा में एसपी ने निर...