सिद्धार्थ, जून 26 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सीओ सदर व तहसीलदार नौगढ़ ने सिद्धार्थनगर थाना पर बुधवार को आगामी त्योहार मोहर्रम व श्रावण मास के दृष्टिगत पीस कमेटी की बैठक की। इस दौरान मिलकर त्योहार मनाने का पाठ पढ़ाया। कहा कि शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सीओ सदर मयंक द्विवेदी ने लोगों से शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक, त्योहार मनाने की अपील की। बैठक में मौजूद सभी व्यक्तियों को त्योहार के दृष्टिगत शासन/ उच्चाधिकारियों से प्राप्त गाइडलाइन से अवगत कराया गया। लोगों की समस्याओं को भी सुना गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान थाना प्रभारी अनुज कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...