संतकबीरनगर, जून 20 -- संतकबीरनगर,निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने बुधवार की देर शाम पुलिस लाइंस सभागार कक्ष में मातहतों के साथ बैठक कर क्राइम मीटिंग की। जिसमें अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने और आगामी त्योहार को संपंन कराने के लिए अवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर रखने की जरूरत जताई। 10 वर्षों के भीतर प्रकाश में आए अपराधियों का शत प्रतिशत ठीक ढंग से सत्यापन कराने और उन पर प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही त्रिनेत्र ऐप 2.0 पर अपलोड करने की सख्त हिदायत दी। एसपी संदीप कुमार मीना ने तीन वर्षीय अपराध भारतीय दंड विधान, बीएनएस, अधिनियम/ एससीएसटी, महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध लूट, नकबजनी, चोरी, झपट्टामारी (चेन स्नेचिंग), वाहन चोरी की घटनाओं की समीक्षा की। इन अपराधों में 31 मई 2025 तक पंजीकृत अभियोगो...