रुडकी, अगस्त 30 -- शराब के नशे में सिविल लाइन क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सड़क के बीचों बीच हंगामा करने पर पुलिस ने तीन का शांतिभंग में चालान किया है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी दीपक यादव, अर्जुन यादव और सचिन निवासी ग्राम खेड़की बागड़की थाना मानेसर जिला गुड़गांव हरियाणा के द्वारा सड़क पर सरेआम शराब के नशे में हो हल्ला व हुड़दंग मचा रहे थे। आने जाने वाले लोगों के साथ में लड़ाई झगड़ा करने पर उतारू थे। इनको समझाने का काफी प्रयास किया गया। लेकिन यह नहीं माने। जिसके बाद पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...