गिरडीह, मार्च 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एसपी डॉ बिमल कुमार ने जिलेवासियों से होली पर्व के दौरान जिले में सामाजिक सौहार्द एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। एसपी ने कहा है कि होली पर्व के मद्देनजर किसी भी प्रकार के धार्मिक भावनाओं को भड़काने, ठेस पहुंचाने वाले संदेश, अप्रमाणिक जानकारी, भ्रामक मैसेज, तस्वीर, वीडियो आदि सोशल मीडिया आदि पर पोस्ट, अपलोड व शेयर न करें जिससे शांति व विधि व्यवस्था भंग होने की संभावना हो। एसपी ने कहा कि गिरिडीह पुलिस सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। उल्लंघन करने वाले लोगों के विरूद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों की सूचना अविलंब नजदीकी थाना व ओपी को दें। गिरिडीह पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ...