मधेपुरा, मई 13 -- उदाकिशुनगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रविवार को उदाकिशुनगंज थाने में चौकीदार पैरेड सप्ताह आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र के सभी चौकीदारों ने भाग लिया। चौकीदार पैरेड सप्ताह थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। उन्होंने सभी चौकीदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने चौकीदारों की भागीदारी और कर्तव्य का बोध कराया गया। चौकीदार की जिम्मेवारी थाना क्षेत्र में अहम है। किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा गांवों में गांवों में डरा-धमका कर उन्हें प्रताड़ित कर दबाव बनाना या मादक पदार्थों की बिक्री करना आदि की सूचना थानाध्यक्ष को देने की जरूरत है। ताकि पुलिस वैसे तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई कर उस पर लगाम जगाया जा सके और क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रह सके। वहीं थानाध्यक्ष ने सभी चौकीदारों को हमेशा अपने-अपने ...