इटावा औरैया, मार्च 13 -- इटावा। होली के त्यौहार के मौके पर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार की देर रात वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ गश्त किया और लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में गशत किया। इसके साथ ही पुलिस फोर्स ने जिले के प्रमुख कस्बा जसवंतनगर , भरथना तथा बकेवर में भी देर रात सड़क पर पैदल मार्च किया। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की इसके साथ ही उपद्रवियों को चेतावनी दी की कोई गड़बड़ ना करें वरना पुलिस प्रशासन बेहद कड़ी कार्यवाही करेगा। त्योहार पर शांति बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा किया भी लागू कर दी गई है। जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों से त्योहार को मिलजुल कर हंसी खुशी के साथ मनाने की अपील कीगई है। इसके साथ ही संवे...