बरेली, सितम्बर 22 -- बरेली। त्योहारों पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। डीएम ने कहा कि आप सब सद्भावना के सिपाही हैं। इसी मुस्तैदी से कार्य करते रहे। हम सभी को जाति, क्षेत्र, सम्प्रदाय वाद को छोड़कर राष्ट्रवाद को अपनाना चाहिए। एसपी सिटी मानुष पारीक ने कहा कि रामलीला व दुर्गा पूजा के आयोजक वालिंटियर अवश्य रखें। सीसीटीवी कैमरे भी लगवाएं। रामलीला मंचों की सुरक्षा का भी अवश्य ध्यान रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...