पूर्णिया, अक्टूबर 1 -- नगर, एक संवाददाता। चम्पानगर थाना क्षेत्र में दुर्गापूजा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। चम्पानगर थाना पुलिस ने मंगलवार की संध्या फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च दंडाधिकारी के रूप में बीडीओ आशीष कुमार एवं सीओ दिवाकर कुमार के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान थानाध्यक्ष अनुपम राज एवं दंडाधिकारी सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद थे। फ्लैग मार्च की शुरुआत दुर्गा मंदिर से निकल कर चम्पानगर बाजार एवं वहां से होते हुए फुटबॉल मैदान में लगे मेले के बाद रामनगर दुर्गा मंदिर तक पहुंची। वही से रामनगर दुर्गा मंदिर जा पहुंची और वहां से वापस चम्पानगर बाजार पहुंच कर फ्लैगमार्च का समापन किया गया। पूरे रास्ते पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा और शांति का संदेश दिया। दंडाधिकारी ने बताया कि दुर्गापूजा के अवसर पर सुरक...