देवघर, जनवरी 16 -- मधुपुर। लालगढ़ मंदिर जीर्णोद्धार को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिस प्रशासन सक्रिय है। एसपी सौरभ के निर्देश पर घटना स्थल पर पुलिस तैनात कर दी गई है, ताकि शांति व्यवस्था बहाल की जा सके। सारठ के एसडीपीओ रंजीत लकड़ा और मधुपुर के एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद समेत पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की है और अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है। घटना में संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान शुरू किया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...