रुद्रपुर, फरवरी 15 -- रुद्रपुर। शनिवार को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश पनेरु के नेतृत्व में शांति विहार कॉलोनी के लोगों ने लोनिवि कार्यालय पर प्रदर्शन किया। उन्होंने लंबे समय से खस्ताहाल पड़े अशोक लीलैंड को जाने वाले मार्ग को दुरुस्त करने की मांग उठाई। इस दौरान पनेरू ने कहा कि शांति विहार से अशोक लीलैंड को जाने वाली सड़क की हालत खराब होने से पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है। तीन साल से इस सड़क मार्ग के निर्माण कराने को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग के अधिकारी कई बार चक्कर काट चुके हैं। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग क्षेत्र में खस्ताहाल पड़ी सड़कों का निर्माण कराने की बजाए कुछ ऐसी सड़कों पर डामरीकरण कर रहा है, जिसकी आवश्यकता ही नहीं है। वहीं फोन पर मुख्य अभियंता से मिले आश्वासन के बाद लोगों ने...