नई दिल्ली, मई 23 -- Russia Ukraine war update: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध शांति वार्ता की कोशिशों के बीच और भी ज्यादा खतरनाक होता जा रहा है। गुरुवार को क्रेमलिन की तरफ से बताया गया कि पिछले तीन दिनों के अंदर रूसी डिफेंस सिस्टम ने करीब 485 लंबी दूरी के ड्रोन्स को इंटरसेप्ट करके तबाह किया है। इसमें से 63 ड्रोन्स ऐसे थे, जो कि सीधे मॉस्को शहर को निशाना बनाकर चलाए गए थे। इनमें से ज्यादातर ड्रोन्स को रूसी डिफेंस सिस्टम ने संंभाल लिया। रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि यह हमला कीव द्वारा किया गया यह हमला रूसी क्षेत्र ओब्लास्ट और क्रीमिया के ऊपर एक बड़े हिस्से पर किया गया था। हालांकि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने इन मानव रहित हथियारों को हवा में ही तबाह कर दिया। कल रात ही करीब 112 यूक्रेनी ड्रोन्स रूस की तरफ...