रायपुर, सितम्बर 19 -- छत्तीसगढ़ में युद्ध विराम का सरकार से आग्रह करने के मामले में नक्सल संगठन में दो फाड़ होता दिख रहा है। अब तेलंगाना राज्य कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि हथियार डालने और शांतिवार्ता की बात केंद्रीय कमेटी प्रवक्ता अभय की निजी राय है। तेलंगाना राज्य कमेटी की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक माओवादी संगठन ने युद्ध विराम या सरेंडर से इनकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी को जनविरोधी बताया है। तेलंगाना राज्य कमेटी की ओर से जारी प्रेस नोट के बाद यह साफ हो गया है कि नक्सल संगठन में फूट पड़ गई है। यह भी साफ हो गया है कि छत्तीसगढ़ में जिस तरह से पुलिस और सुरक्षाबलों का एक्शन चल रहा है, उससे छत्तीसगढ़ के सक्रिय नक्सल संगठन के सदस्यों में भय और दहशत का माहौल है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद को खत्म कर...