भभुआ, जून 30 -- मोहर्रम को लेकर नगर थाना परिसर में शांति समिति की हुई बैठक शहर की साफ-सफाई व पेयजल का प्रबंध करने का दिया गया निर्देश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर सोमवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीएम अमित कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने की। द्वय अफसरों ने कहा कि निर्धारित समय पर ताजिया जुलूस निकाला जाना जरूरी है, ताकि मुहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। अधिकारियों ने कहा कि मिल्लत के साथ मोहर्रम संपन्न कराने में आमजनों की सहायता की जरूरत बताई और कहा कि शांति में खलल डालनेवालों के खिलाफ सीधी कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी की निगरानी में जुलूस संपन्न होगा। वीडियोग्राफी होगी। एसडीएम ने कहा कि ताजियेदार, अखाड़ेदार व खलीफा अपने-अपने जुलूस को नियंत्रण में रखेंगे। दंडाधिकारी ...