भभुआ, सितम्बर 30 -- पर्व के दौरान सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई असामाजिक तत्वों, शराबियों व शराब कारोबारियों पर रखी जा रही पैनी नजर भभुआ, हिन्दुस्तान प्र्रतिनिधि। नवरात्र पूजा एवं दशहरा पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व विधि-व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया है। नवमी व दसमी के दिन विधि-व्यवस्था संधारण को ले जिला प्रशासन ने जिले में 248 स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों के साथ भारी संख्या में जवानों की तैनाती की है। इसके अलावा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों एवं प्रमुख स्थानों पर पुलिस अफसर एवं जवान तैनात किए गए हैं। डीएम सुनील कुमार एवं एसपी हरिमोहन शुक्ला ने विधि व्यवस्था में तैनात किए गए दंडाधिकारी, पुलिस अफसर एवं जवानों को पर्व के दौरान सौहार्द बिगाड़न...