सहरसा, अगस्त 18 -- कहरा। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी अवसर पर शांति मिशन एकेडमी बरियाही परिसर में छोटे बच्चों के बीच मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित की गयी। विद्यालय के छोटे बच्चों ने बाल गोपाल की भूमिका निभाकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का रोमांचक दृश्य मटकी फोड़ प्रतियोगिता रहा। विद्यार्थियों ने उल्लासपूर्वक भाग लिया। मटकी फोड़ कार्यक्रम वातावरण को भक्तिमय एवं उत्साहपूर्ण बना दिया। कार्यक्रम के चेयरमेन बी बी झा, एम डी सोनी झा, निदेशक ललित कुमार वर्मा,प्राचार्य राजेश रंजन,उप प्राचार्य पिंकी कुमारी, परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार झा सहित सभी शिक्षक- शिक्षिका एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...