औरंगाबाद, जून 14 -- गोह प्रखंड मुख्यालय में बुद्धिजीवियों ने अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए शांति और कैंडल मार्च निकाला। मार्च का नेतृत्व जेपी सेनानी अरविंद पांडेय, विंदेश्वरी शर्मा और कुंजन सिंह ने किया। यह मार्च गोह गोला से शुरू होकर शहीद जगतपति चौक पर समाप्त हुआ। वहां दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई। लोगों ने इस हादसे को दुखद बताते हुए सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की। मार्च में अनिल शर्मा, कुमार आर्य, राजीव कुमार विद्यार्थी, दीपक उपाध्याय, बृजमोहन राम, अमरेश कुमार, संजय कुमार, रविनंदन, गगन कुमार, अमरेंद्र कुमार, सचिन चंद्रवंशी, सुदामा पासवान, बबलू सिंह, रंजीत कुमार, दीनानाथ चंद्रवंशी, मुकेश कुमार सिंह शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...