मेरठ, नवम्बर 28 -- भगवान शांति देता नहीं है, बल्कि उससे शांति प्राप्त करनी होती है। शांति प्राप्त करने की विधि ब्रह्माकुमारियों के पास है। आप हमारे पास आइए और उस विधि को सीखिए। यह विचार माउंट आबू से आईं राजयोगिनी उर्मिला दीदी ने व्यक्त किए। वे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित सत्यनारायण कथा का आध्यात्मिक रहस्य एवं खुशी या तनाव स्वयं करें चुनाव विषय पर पांच दिवसीय तनाव मुक्ति एवं शांति अनुभूति शिविर के समापन सत्र में दिल्ली रोड स्थित प्रभु मिलन भवन में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि भगवान शांति, सुख और आनंद का सागर है और उसके ये सभी खजाने हमारे लिए उपलब्ध हैं। भगवान हमें देने के लिए तत्पर हैं, लेकिन समस्या यह है कि हमें उसे लेने की विधि नहीं आती। उर्मिला दीदी ने कहा कि यदि हम विधिपूर्वक परमात्मा का योग लगाएं तो निश...