सहारनपुर, अगस्त 4 -- सहारनपुर। थाना जनकपुरी क्षेत्र में दर्ज एक मामले को लेकर फसाद की नीयत से जुटे दो युवकों को पुलिस ने समय रहते आंबेडकर चौक से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, एक पीड़ित व्यक्ति द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे को लेकर कुछ लोग आंबेडकर चौक के पास हंगामा कर रहे थे। मौके पर पहुंचे जनकपुरी थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अभिषेक पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी साईधाम कॉलोनी व नमन शर्मा पुत्र नवीन शर्मा निवासी हिम्मतनगर को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...