कौशाम्बी, जनवरी 31 -- मंझनपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जिले के अलग-अलग थानों की पुलिस ने शुक्रवार को शांति भंग की आशंका में 12 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पिपरी पुलिस ने तीन, संदीपन घाट पुलिस ने दो, कोखराज पुलिस ने चार, सैनी पुलिस ने दो व कड़ा धाम थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए सभी का चालान किया गया। एसडीएम कोर्ट से सभी को सशर्त जमानत मिल गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...