रुद्रपुर, जुलाई 23 -- खटीमा। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य चुनाव को ध्यान में रखते हुए बुधवार को एक रिजॉर्ट में चुनाव ड्यूटी में लगी पुलिस फोर्स और जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। मतदान केंद्र से 100 मीटर दूर ही प्रत्याशियों के बस्ते लगेंगे। ब्रीफिंग में क्षेत्राधिकारी सितारगंज भूपेन्द्र धौनी, प्रभारी निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी, प्रभारी निरीक्षक झनकईया देवेन्द्र गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...