मुरादाबाद, जून 26 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव से गुरुवार को शांति भंग करने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया। रवि और उसके पिता राम प्रसाद निवासी काशीपुर चुंगी,ठाकुरद्वारा को रामू वाला गणेश निवासी सलमा किन्नर से झगड़ा करने, युवती के पिता से झगड़ा करने पर प्रेमी के पिता अलीमुद्दीन निवासी जाफराबाद, रामपुर घोघर निवासी रघुवंश सिंह और भाई शंकर सिंह के झगड़ा करने पर दोनों भाइयों को शांति भंग करने में गिरफ्तार कर लिया गया। रामनगर खाग़ूवाला निवासी आदिल पुत्र जरीफ शाह, इकराम पुत्र जाकिर और सुहेल पुत्र जमील और यूकेलिप्टस के पेड़ उखाड़ने को लेकर विवाद के चलते कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी रोहित पुत्र राजेंद्र सिंह, विशाल पुत्र राजपाल, विशाल पुत्र विजेंद्र, संजीव पुत्र रामचंद्र और पवन पुत्र रामचंद्र को शांति भंग करने में गिरफ्तार कर लिया ज...