जहानाबाद, जून 30 -- सौहार्दपूर्ण माहौल में मुहर्रम पर्व मनाने की अपील मुहर्रम को लेकर काको थाना में शांति समिति की बैठक काको, निज संवाददाता। मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को काको थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा ने की। इस अवसर पर क्षेत्र में अमन-चैन और भाईचारे के साथ पर्व मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में एसडीपीओ-टू संजीव कुमार, बीडीओ आशीष कुमार मिश्रा, थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के अलावा विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, धर्मगुरु, सामाजिक कार्यकर्ता एवं प्रबुद्ध नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे मुहर्रम के अवसर पर शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करें। जुलूस ...