रामपुर, जनवरी 10 -- कोतवाली पुलिस ने शांति भंग की आशंका के चलते तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान कर दिया। शनिवार को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की सूचना पर कार्रवाई करते हुए सरफराज निवासी मुकर्मपुर, आरिफ निवासी मोहल्ला खास तथा अकरम निवासी मझरा हस्सन को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग करने की आशंका में संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय में चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...