छपरा, मई 25 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के गुर्दाहां कला गांव में शनिवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद रविवार को एकमा एसडीपीओ राज कुमार की अध्यक्षता में पुलिस के द्वारा शांति समिति की बैठक की गई। गुर्दाहां कला गांव स्थित मनरेगा भवन के परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में मारपीट की घटना की निंदा की। वहीं भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने व पूर्व की तरह प्रेम, भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाकर रहने की बात कही। कुछ समाजिक कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सभी लोग अगर अपने-अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें तो ऐसी घटनाएं नही होगी। वहीं पुलिस पदाधिकारियों ने लोगों से शांति- व्यवस्था बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति समाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तुरंत...