सीवान, जून 15 -- सीवान। शहर के प्रमुख मार्ग शांति बटवृक्ष से लेकर दरबार मार्केट तक की सड़क दुकानदारों के अवैध अतिक्रमण की चपेट में है। इस मुख्य सड़क पर दोनों ओर दुकानदारों के कब्जे के कारण आम लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर स्कूल व ऑफिस जाने वाले लोगों व मरीजों को काफी परेशानी होती है। यह इलाका शहर का मुख्य व्यापारिक केंद्र है यहां दिनभर भारी भीड़भाड़ रहती है। इस मुद्दे को लेकर बिहार प्रदेश कांग्रेस के सदस्य आफताब अनवर ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन सौंपा है। उन्होंने मांग की है कि अविलंब अतिक्रमण हटाया जाए ताकि आम लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...