बिजनौर, जुलाई 8 -- मोहर्रम की दसवीं तारीख को मोहर्रम का जुलूस भारी पुलिस बल व रैपिड रिस्पांस फोर्स के जवानों की मौजूदगी में शासन के आदेशानुसार 12 फिट ऊंचे ताजियों के साथ शांति पूर्वक निकाला गया। सोमवार को मोहल्ला रहमान चौक, पटवरियान व छीपियान से काजी नौशाद, इमरान अहमद, शमशाद अहमद, मौहम्मद काजी, मौहम्मद दानिश, खुर्शीद अकबर आदि के नेतृत्व में मोहर्रम का जुलूस शुरू हुआ तथा अपने निर्धारित रास्ते से होता हुआ ताजपुर चौक बाजार में पहुंचा। जहां इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम किया और कस्बे के सम्मानित व्यक्तियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। मोहर्रम के जुलूस में तीन अखाड़े तथा तीन मोहर्रम मौजूद रहे। जुलूस में हाजी शमशद अहमद, नईम एडवोकेट, डॉ फईमुद्दीन, जिला पंचायत सदस्य इमरान अहमद आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...