सोनभद्र, मार्च 10 -- घोरावल। होली का त्योहार नजदीक आ गया है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस भी तत्पर है। चौकी इंचार्ज घोरावल अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि होलिका दहन के मद्देनजर पुलिस की पैनी निगाह है। उन्होंने बताया कि घोरावल चौकी क्षेत्र में 55 स्थानो पर होलिका दहन होना है। सोमवार को घोरावल कस्बा, बिसरेखी, खुटहा, सतौहा गांवों में जाकर गोष्ठी करते हुए ग्रामीणों को होलिका दहन के संबंध में बताया गया कि शांतिपूर्ण ढंग से यह त्योहार मनाएं। माहौल किसी भी दशा में बिगड़ना नहीं चाहिए। अराजकता फैलाने वालों को चिन्हित कर चेतावनी भी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...